Azamgarh :पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति मैं संशोधन 10 फरवरी तक होगा

पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति मैं संशोधन 10 फरवरी तक होगा

 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2024-25 पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा भरे गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों के डाटा की मुख्यालय लखनऊ से स्कूटनी के उपरान्त संशोधन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल दिनांक 05 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक खोला गया है। छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रो में परीक्षा परिणाम, एनरोलमेन्ट नम्बर/रोल नम्बर, छात्रों की उपस्थिति सम्बन्धी विवरण, छात्रों के प्रवेश तिथि के विवरण में संशोधन शैक्षणिक संस्थान के स्तर से किया जायेगा, तथा शुल्क सम्बन्धी विवरण में संशोधन छात्र एवं संस्थान दोनो स्तर से किया जायेगा। सस्पेक्ट डाटा की जानकारी छात्रों के लॉगिन एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर प्रदर्शित की गई है। केवल उन्हीं छात्रों के छात्रवृत्ति डाटा का सुधार/संशोधन कॉलेज लॉगिन पर उपलब्ध होगा, जिनका डाटा सस्पेक्ट काटेगरी में होगा। शिक्षण संस्थायें सस्पेक्ट छात्रों के डाटा का अपडेट करने हुए पुनः फारवर्ड करना अनिवार्य होगा, तभी संशोधन प्रक्रिया पूर्ण मानी जायेगी।
उक्त सम्बन्ध मंें दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संचालित जनपद के समस्त विद्यालयों एवं छात्रों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि 10 फरवरी 2025 तक वांछित संशोधन करना सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ समय से प्राप्त हो सकें।

Related Articles

Back to top button