अमरावती:परतवाड़ा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में प्रचार जनसभा का आयोजन
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अमरावती कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा राहुल गांधी का विशाल फूलों के हार से स्वागत किया गया,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(परतवाड़ा)
दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अमरावती जिले के अचलपुर तालुका परतवाड़ा नबील कॉलोनी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भव्य जनसभा का आयोजन किया गया अमरावती लोकसभा चुनाव के मध्ये नजर वंचित बहुजन आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचार चिन्ह पंजा को लेकर जाहिर सभा का आयोजन किया गया जिसमें अमरावती जिला सहित ग्रामीण विभागों के के लोगों की बहुत ही बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं नौजवान युवा वर्ग बड़ी मात्रा में उपस्थित थे राहुल गांधी ने अमरावती की जनता को किया संबोधित कहा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है , जनसभा के दौरान कांग्रेसियों के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे, उसी के साथ-साथ राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पोलिस प्रशासन का हर चौक चौराहे पर
तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रण में लेकर बहुत ही मेहनत और मशक्कत के बाद ट्रैफिक को कंट्रोल किया कड़ी धूप के मध्य नजर बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जनता की सुरक्षा के लिए, राहुल गांधी के आते ही कांग्रेसियों में उत्सव का माहौल रहा,, राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे, इस प्रचार जनसभा के आयोजन में कांग्रेस पार्टी के अचलपुर अमरावती सहित कई बड़े दिग्गज नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे उसी के साथ-साथ राहुल गांधी की सुरक्षा हेतु हर चौक चौराहे पर अमरावती समेत अचलपुर परतवाड़ा पोलिस प्रशासन का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था,