Burhanpur news:भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ किया दौरा
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर। भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के ग्राम फोपनार, ग्राम बाराडोली, ग्राम तुरक गोराड़ा, ग्राम खारी में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की और स्थानीय लोगों से वार्ता कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। दौरे के दौरान एसडीएम श्रीमती पल्लवी पौराणिक सहित कर्मचारी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे टीम जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा गठित की जा रही ,इस पर श्री गजेंद्र पाटील ने सुझाव दिया कि सर्वे टीम में प्रभावित ग्राम के पांच लोगों को भी शामिल किया जाए। जिस से सर्वे में आसानी होगी साथ ही नुकसान का सही आकलन भी होगा। उल्लेखनीय है कि जिले में अतीवर्षा से कई ग्राम बाढ़ की चपेट में आ गए थे, ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। दौरे के दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री गंभीर राठौर, किसान मोर्चा जिला महामंत्री श्री सुनील वाघे, श्री नकुल पंडित, श्री अखिलेश राठौर, मंडल अध्यक्ष श्री सुनिल महाजन, श्री ईश्वर महाजन, उपाध्यक्ष श्री मिश्रीलाल चौहान, श्री मूलचंद राठौड़, श्री निलेश पाटील,श्री कुणाल महाजन, श्री हर्षल जेनकर, श्री धीरज प्रजापति, श्री भारत महाजन, श्री राजेश राठौड़, श्री विलास जाधव, श्री मोहित चौधरी, श्री दिपक प्रजापति सहित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।