बलिया प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्रियों के लिए पीने का पानी हेतु व्यवस्था की मांग सुरेशचंद जयसवाल

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू

रसड़ा बलिया समाजसेवी सुरेशचन्द जायसवाल ने एक प्रेसवार्ता के दौरान रेल प्रशासन वाराणसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रेल प्रशासन को सौंपे गए पत्रक के प्रत्युत्तर में रेलवे ने गोलमोल जवाब दिया है। साथ ही रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। दरअसल, समाजसेवी सुरेशचन्द जायसवाल ने बीते वर्ष सितंबर 2023 में वाराणसी DRM व रेल महाप्रबंधक गोरखपुर को 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। जिस पर रेलवे विभाग ध्यान देते हुए रसड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्रियों की सुविधा हेतु टीन शेड का निर्माण करवाया। सुरेशचन्द ने बताया कि मांग पत्र में उल्लेखित अन्य बिंदुओं पर पत्राचार उपरांत रेलवे ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा है कि रसड़ा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जबकि धरातल पर प्लेटफार्म संख्या दो का निर्माण कार्य अधूरा है। वहीं श्रीजायसवाल ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्रियों के लिए पीने का पानी हेतु व्यवस्था की मांग की गई थी। जिस पर रेल प्रशासन द्वारा कहा गया है कि पानी की व्यवस्था कर दी गई है। टोटियों में पानी का कनेक्शन कर दिया गया है । यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध है। सुरेशचन्द आगे बताते हैं कि रेल प्रशासन के कथनी व करनी में काफी अंतर है। प्लेटफार्म पर कहीं टोटी नहीं है तो कहीं टोटी में पानी नहीं है। भीषण गर्मी में यात्रियों के साथ नाइंसाफी हो रही है। समाजसेवी सुरेशचन्द जायसवाल ने कहा कि रसड़ा रेलवे स्टेशन पर बनें मूत्रालय व शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है। जिससे यात्रियों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। रेल प्रशासन के इस रवैये से यात्रियों से लेकर आम जनमानस में काफी रोष है। गौरतलब हो कि रेलवे ने जिन कार्यों को पूरा होने का दावा किया है वो आज तक अधूरे हैं। रेल प्रशासन के इस कारनामे से लोगों के बीच यही चर्चा है कि रेलवे द्वारा निर्माण कार्य, कागज पर होता है जमीन पर नहीं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रेल प्रशासन को ऐसे बचकाना पत्राचार से बचना चाहिए। पहले कार्यों का जांच करना चाहिए फिर पत्राचार करना चाहिए।सितंबर 2023 में सुरेशचन्द ने सौंपा था पत्रक रसड़ा समाजसेवी सुरेशचन्द जायसवाल ने विगत वर्ष सितंबर में वाराणसी डीआरएम को चौदह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था । जिसमें रसड़ा रेलवे स्टेशन सुंदरीकरण व प्लेटफार्म संख्या दो का नवीनीकरण से संबंधित प्रमुख मांगें यात्रियों के लिए टीन शेड, पीने का पानी, साफ – सफाई व शौचालयों / मूत्रालयों का समय – समय पर साफ – सफाई सहित अन्य मांगे उल्लेखित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button