आजमगढ़ शहर के प्रतिष्ठित होटल में ग्रामीण चिकितसक सामाजिक एसोसिएशन के सहयोग से किया गया प्रशिक्षण का आयोजन
मुख्य अतिथ –श्री कृष्ण न्यूरो साईकियाट्री सेंटर एवं नशा मुक्ति केंद्र-के संस्थापक आजमगढ के प्रतिष्ठित डा.नीतिश कुमार यादव MD न्यूरो , नशा व सेक्स रोग विशेषज्ञने डॉकटरों को दिया ट्रेनिंग
रिपोर्टर:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:आजमगढ़ शहर में स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा चिकित्सक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसका संचालन समाजसेवी व चिकित्सको के हर दुख और सुख मे साथ देने वाले GCSA के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.अनिल सरोज एवं जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश शर्मा ने किया प्रशिक्षण के मुख्य अतिथ को प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ए के जैसवारा प्रदेश सचिव डॉक्टर संतोष शर्मा प्रदेश उप सचिव डॉक्टर एस के तिवारी मीडिया प्रभारी सोनू गुप्ता डॉक्टर विनोद शर्मा माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया आजमगढ, अम्बेडकर नगर, मऊ , बलिया सहित ग्रामीण क्षेत्रो से आए हुए सभी चिकित्सकों का प्रदेश अध्यक्ष ए के जैसवारा प्रदेश सचिव डॉक्टर संतोष शर्मा जी ने आए हुए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किए । मुख्य अतिथ आजमगढ के जाने माने प्रतिष्ठित डॉ. नीतीश कुमार यादव MD ने नशा उन्मूलन के बारे में चर्चा करते हुए लोगों को बताया कि नशा एक बहुत ही बुरी चीज है चाहे वह नशा दारू की हो चाहे नशा तंबाकू की हो या नशा किसी भी तरह की हो ।उन्होंने ग्रामीण चिकित्सको को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे यहा नशा से संबंधित मरीजों का उचित मूल्य पर इलाज किया जाता हैं डा. नीतिश कुमार यादव ने ग्रामीण चिकित्सको को संबोधित करते हुए कहा कि आगर आप लोगो के नशा सम्बन्धित कोई मरीज आता है तो आप लोग मरीज को परिवार की तरह समझाए जिससे आप के बातो का प्रभाव मरीज के ऊपर पड़े इसी के साथ ही ग्रामीण चिकित्सकों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो डॉक्टर जिस क्षेत्र में है वह नशा / सेक्स संबंधित मरीज को अपने यहां अगर इलाज करके ठीक कर पाते हैं तो बहुत अच्छा है अगर कही कुछ समझ मे नही आता है तो आप हमारा मोबाइल नंबर ले लिजिए और हमसे सलाह ले सकते है अगर इसके बाद भी समझ मे नहीं आता है या मरीज की स्थित ठीक नही होती है तो मरीज को हायर सेन्टर रेफर कर दे जिससे आपके ऊपर मरीज का विश्वास भी बना रहे और मरीज को समय से एक अच्छा इलाज हो सके । डा.नीतिश ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर के प्रति मरीजों का विश्वास बढ़ेगा। ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व कोर कमेटी के निर्णय से संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन के निर्णय पर डॉ दिनेश शर्मा को प्रदेस प्रवक्ता और डॉक्टर मोहम्मद आजम को संगठन का आजमगढ़ नगर अध्यक्ष बनाया गया। सी एम ई कार्यक्रम मे उपस्थित -जिला सचिव डॉक्टर आर .बी रंजन जिला उपाध्यक्ष डॉ शिवकुमार जिला उपाध्यक्ष डॉ मनोज यादव- प्रदेश संरक्षक डॉक्टर रामकेश यादव प्रदेश संरक्षक डॉक्टर आर.बी मौर्य प्रदेश संरक्षक डॉक्टर शिवचरण गुप्ता मऊ जिला अध्यक्ष डॉ रामजीत सोनकर बलिय जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनिल ठाकुर जौनपुर जिला अध्यक्ष प्रिंस मिश्रा आदि चिकित्सक सामिल रहे