आजमगढ़:पंचायत का निर्णय न मानने पर बढ़ा तनाव,जमिनी विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव,पुलिस ने संभाला विवादों की नांव ,पंचायत के बाद दूसरे पक्ष ने पंचायत के निर्णय की किया अवहेलना
मामला आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र की तुरकौली गांव का,
रिपोर्टर रोशन लाल
बिलरियागंज
आजमगढ़
आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया ब्लाक में स्थित ग्राम पंचायत तुरकौली निवासी निसार अहमद और इवान अहमद के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। निसार का आरोप है कि जमिनी विवाद का मुकदमा न्यायालय में विचारधीन है इसके बाद भी विपक्षीगढ़ इवान अहमद द्वारा बार-बार उस पर नए कार्य करके झगड़ा झंझट को बढ़ावा दिया जाता है। इसी कड़ी में ईमान अहमदऔर निसार के बीच जब काफी विवाद बढ़ गया तो गांव की पंचायत ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामला हल करते हुए कहा कि आप लोग इस विवादित जमीन पर कोई कार्य नहीं करेंगे। ना तो आप इसमें कोई बारजा निकालेंगे और ना हीं कोई दीवार रखेंगे । पंचायत में कई ग्राम प्रधान भी अपना निर्णय सुनाए थे। इसके बाद भी इवान अहमद द्वारा निसार अहमद की गैर मौजूदगी में विवादित जमीन पर बारजा निकाल लिया गया, निसार अहमद जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि ईवान अहमद द्वारा दीवार बनाकरर विवादित जमीन पर बारजा निकाल लिया गया है ।उसने सुलह समझौते का कोई तवज्जो नहीं दिया नहीं न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे का कोई पालन किया । इससे आक्रोशित होकर निसार अहमद और उनके लोगों ने भी निसार अहमद और उनके लोगों ने इबान अहमद द्वारा बनाए गए बारजा को तोड़कर गिरा दिया गया, जिसे लेकर दोनों पक्षों में काफी तनाव है । मामला जब रौनापार थाने पर पहुंचा तो एस ओ विजय प्रकाश मौर्य ने दोनों को चेतावनी देते हुए विवादित जमीन पर कोई भी नया कार्य ना करने की चेतावनी दी है। आप लोग बाज नहीं आएंगे तो संबंधित धाराओं में आप लोगों की चालान करके दंडनात्मक करवाई की जाएगी।
पंचायत का निर्णय न मानने पर बढ़ा तनाव।