सुखपुरा थाना क्षेत्र के शिवपुर में कोटेदार के द्वारा बेचे जा रहे कोटे की राशन को पकड़ कर पुलिस प्रशासन के हवाले करने का सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” व्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स
सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के शिवपुर में देर शाम स्थानीय लोगों द्वारा कोटेदार के दरवाजे से बेचे जा रहे कोटे की राशन (गेहूं) को पकड कर पुलिस प्रशासन के हवाले करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो फुटेज में कोटेदार के दरवाजे का बोर्ड दिखाई दे रहा है। और गोदाम से राशन पिकअप पर लादते हुए मजदूर दिखाई दे रहे हैं। कोटे की राशन पकड़वाने वाले लोगों का आरोप है कि गाड़ी पर लादा जा रहा राशन कोटे का है जिसको काला बाजार में बेचने के लिए गाड़ी पर लाद कर ले जाया जा रहा था।जिसको पड़कर सुखपूरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।इस संदर्भ में थानाध्क्ष सुखपूरा ने बाताया की एक पिकअप गाड़ी राशन लगभग (47)बोरी पकड़ा गया है। जिसकी जांच चल रही है। कि राशन कैसा है। जांचोपरांत अगर कोटेदार या संबंधित कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा । तो उसके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।थानाध्क्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी ,व उपजिला अधिकारी बांसडीह के भी संज्ञान में डाल दिया गया है।सभी अधिकारी जांच टीम गठित कर तथ्य के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। जबकि जिलापूर्ति अधिकारी का मोबाइल रिचार्ज ना होने की वजह से बात नहीं हो पा रही है।खाद एवं रसद विभाग के इंस्पेक्टर बांसडीह दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।