देवरिया:गणतंत्र दिवस पर फहरा तिरंगा,सम्मानित किए गए विशिष्टगण
भागलपुर । 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौनागढ़वा में आर सी सेंटर , जलजीवन मिशन की टंकी,ग्राम पंचायत सचिवालय,,प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय परग्राम प्रधान डा जनार्दन कुशवाहा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया। इसके पश्चात् समस्त कार्य क्रम प्रथमिक विधालय के प्रांगण में आयोजित किया गया।राष्ट्र गान के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति किया। इस अवसर पर गांव के सेवानिवृत्त कर्मचारियों दीनानाथ, नंनदलाल राजभर, बिरजू राजभर, बनवारी गोंड, लाल बहादुर प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद, मुन्ना चौबे, सत्य नारायण चौबे, अनिरुद्ध प्रसाद, बुद्धन प्रसाद, सुनील श्रीवास्तव, अनिरुद्ध कुशवाहा, उत्तम चंद गोंड, बंशी राजभर, मुन्नी लाल राजभर, राजधारी यादव, विद्यालय की रसोईया अवधेश विश्वकर्मा, नीलू देवी, सुरेश ठाकुर, रीना देवी, रामानंद, मालती देवी, शांती देवी, विनय कुमार आदि को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मन मुग्ध करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी को भी सम्मानित किया गया।