आजमगढ़ जिला के सरदहाँ बाज़ार मे पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या,हमलावरों ने पिता को दुकान के अंदर तो पुत्र को नव निर्माडाधीन मकान के अंदर दौड़ा कर मारा गोली

दोनों की घटना स्थल पर हुई मौत क्षेत्र मे दहशत का माहौल जाँच मे जुटी पुलिस

रिपोट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार को प्रातः काल लग भग 7 बजे अब्दुल रसीद पुत्र स्वर्गीय मुस्तफ़ा अपने बेटे शोयब के साथ अपनी कपड़ा की दुकान खोल कर सफ सफाई कर रहे थे तबतक एक बाइक से तीन हमलावर मौक़े पर पहुंच कर ताबड़ गोली गोली मारकर रसीद और उसके बेटे की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद डी आई जी , एसपी एडीशनल एसपी सगडी बुढ़नपुर सादर व फूलपुर तहसील सी ओ और एस डी एम सहित बड़े पैमाने पुलिस फोर्स मौके पर पहंुच गयी।जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र मुस्तफा सरदहा बाजार स्थित अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करता था। उसका परिवार भी इसी मकान में रहता है। बुधवार की सुबह वह अपने छोटे बेटे शोएब उम्र 20 वर्ष के साथ दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहा था तभी बाइक सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रसीद पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। शोएब जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा तो हमलावारों ने उसे भी दौड़ा कर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये। बताया जारहा कि मृतक की दुकान के सामने ही ओरोपित की भी एक और कपड़े की दुकान थी। दोनों दुकानदारों के बीच लगभग तीन-चार वर्ष पूर्व ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर विवाद प्रारंभ हुआ था जो पिछले कुछ माह पूर्व मारपीट में तब्दील हो गया था। मारपीट के मुकदमे में लगभग तीन् माह पूर्व मृतक पक्ष के लोग कई महीने की सजा काटकर जमानत पर लौटे थे जिसमे से आज दो लोगो को गोली मारकर मौटके घाट उतार दिया गया ।सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे एस पी और डी आ जी आजमगढ़ ने पीड़ितों को न्याय भरोसा दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button