Mau news:मतदातासूची पुनरीक्षण कार्यक्रम। का बुथों पर जाकर एसडीएम ने निरीक्षण किया
घोसी क्षेत्र के बुथों का निरीक्षण करते एसडीएम सुमित कुमार सिंह।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:उपजिलाधिकारी सुमित कुमार सिंह एवं तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय द्वारा रविवार को अलग अलग बुथों पर पहुंच कर विशेष मतदातासूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आधादर्जन से अधिक बुथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिया।
एसडीएम सुमित कुमार सिंह द्वारा तहसील क्षेत्र के नदवासराय स्थित प्राथमिक विद्यालय के 4बुथों ,के साथ भिखारीपुर स्थित2बुथों का सरायशादी स्थित दो तथा घोसी नगर के कारीमुद्दनपुर स्थित5बुथों का निरीक्षण किया।वहा उपस्थित बीएलओ से फार्म 6,8आदि की स्थिति जानने के साथ चुनाव आयोग के गाइड के तहत महिला मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया।तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय ने पिडवल, रामपुर, घोघवल आदि गांवों में स्थित बूथों का निरीक्षण कर लोगो से अधिक से अधिक युवाओं के नाम दर्ज करने की बात कही।