इसराइल बोल मारा गया हसन नसरुल्लाह,इसराइल ने हिजबुल्ला का उड़ा दिया हेडक्वाटर तो हिज्बुल्लाह बोला-बॉस अभी जिंदा है

Israel said Hassan Nasrullah was killed, Israel blew up Hezbollah's headquarters, then Hezbollah said - the boss is still alive

 

इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दहीह क्षेत्र में बड़ा हवाई हमला किया है। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने इस हमले में लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के केंद्रीय सैन्य कमांड सेंटर को तबाह कर दिया है। शुक्रवार को हुए इस हमले के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें इमारतों को गिरते हुए और धुंए का गुबार उठता दिख रहा है। हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने का भी दावा कुछ अपुष्ट रिपोर्ट में किया गया है। वहीं हिजबुल्लाह से जुडडे सूत्रों ने कहा है कि नसरल्लाह की मौत की बात में सच्चाई नहीं है, वह जिंदा है।आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी का कहना है कि इजरायली वायुसेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय पर हमला किया है। ये दहीह उपनगर में रिहायशी इमारतों के नीचे बनाया गया था। इसे बेरूत में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर माना जाता है। आईडीएफ प्रवक्ता ने ये नहीं बताया कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह इस हमले में निशाने पर था या नहीं और वह घटनास्थल पर मौजूद था या वहां नहीं था।हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी ने कहा कि विस्फोट में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में घरों की खिड़कियां हिल गईं और घर हिल गए। विस्फोट स्थल की ओर एम्बुलेंसों को सायरन बजाते हुए देखा गया। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग हमले में घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button