आजमगढ़:लगभग एक महीना पहले किशोरी हुई थी फरार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सुविधा शुल्क देकर प्रेमी हुआ फरार
मामला आजमगढ़ जिला के अहिरौला थाना क्षेत्र का
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव से ९ माह पूर्व में घर से गायब 17 वर्षीय किशोरी को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया। किशोरी के अपहरण में वांछित युवक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।जबकि क्षेत्र में चर्चा है कि आरोपित पुलिस को सुविधा शुल्क देकर उसकी जानकारी में कहीं चैन की रोटी तोड़ रहा है।जानकारी के अनुसार 21 फरवरी 2023 को रात्रि में 17 वर्षीय किशोरी घर से गायब हो गई। किशोरी की मां ने क्षेत्र के ही एक युवक के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। मामला दो संप्रदायों के बीच का था इसलिए पुलिस सरगर्मी से दोनों की तलाश में जुट गई। शनिवार को भोर में मुखबिर की सूचना पर माहुल चौकी प्रभारी शिव सागर यादव ने किशोरी को माहुल पवई मार्ग पर अशरफिया कांवेंट स्कूल के पास से बरामद कर लिया। उसके साथ आरोपित युवक भी था वह पुलिस को देखकर मौके से भागने में सफल हो गया। ये कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि घर से वह सूरज के साथ भाग कर प्रयागराज पहुंच गई और वहा पर सूरज ने आर्यसमाज मंदिर में शादी कर लिया है। किशोरी ने आर्य समाज मंदिर द्वारा जारी किया गया शादी का प्रमाण पत्र भी दिखाया। किशोरी को बरामद करने के बाद पुलिस उसके चिकित्सकीय परीक्षण और न्यायालय में बयान कराने के लिए कागजी खाना पूर्ति में लग गई। इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल शिवसागर यादव ने मीडिया को बताया कि उक्त मामले में आरोपित युवक सूरज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जल्द ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।समाचार लिखे जाने तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी ।