जबलपुर के लार्डगंज थानांतर्गत सड़क पर मिला 55 वर्षिय महिला का शव, गरीब नवाज कमेटी ने किया अंतिम संस्कार
The body of a 55-year-old woman was found on the road under the Lardganj police station in Jabalpur, Garib Nawaz Committee performed the last rites
जबलपुर के लार्डगंज थानांतर्गत सड़क पर मिला 55 वर्षिय महिला का शव, गरीब नवाज कमेटी ने किया अंतिम संस्कार।लार्डगंज थानांतर्गत सड़क पर शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे करीब पुलिस को सूचना मिली की एक महिला का शव पड़ा हुआ है।जहा सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की तलाश की।जहा मृतिका किरण पटेल की बहन मौके पर पहुँची जिसने बताया की वह बहुत गरीब परिस्तिथि के है उनका कोई नही है।जहा पुलिस ने गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को सूचना दी।मौके पर पहुँचे सैयद इनायत अली और उनकी टीम ने मृतिका का अंतिम संस्कार तिलवारा में बहन के जरिये करवाया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट