गाजीपुर रागिनी श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प बुके देकर किया गया सम्मानित
रिपोर्ट: सुरेष चंद
गाजीपुर। सामाजिक,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की उत्कृष्ट संस्था फेमस पूर्वांचल विकास संस्था ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआ बाग मे प्रधानाचार्य रागिनी श्रीवास्तव को उनके द्वारा शिक्षा विभाग में अपने दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन हेतु स्मृति चिन्ह एवं पुष्प बुके सम्मान’ से सम्मानित की है। यह सम्मान संस्था के सचिव प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ऑफिस में सम्मान समारोह आयोजित कर दिया इस मौके पर प्रबंधक सचिव प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि संस्था प्रति वर्ष स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्वांचल के नवरत्नों को संस्था पूर्वांचल रत्न सम्मान से सम्मानित करती है। नौ उत्कृष्ट रत्नौ के चयन के बारे में पूछे जाने पर संस्था प्रबंधक सचिव श्री अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा गठित कमेटी नामों का चयन करती है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग में विगत कई वर्षों से निर्विवाद रूप से अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं।इस मौके पर विकास सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।