परोपकारी व्यक्ति का ही जीवन होता है सार्थक स्वामी अशोकानंद

रिपोर्ट विनय मिश्रा

लार देवरिया। विकास खण्ड लार के ग्रामसभा बभनौली पाण्डेय में चल रहे श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के आठवां दिन रहा। जिसमे अयोध्या से पधारे श्रीराम कथा व्यास अशोकानन्द जी महाराज ने कहा कि प्रभु सभी मनुष्यों के अंदर विद्यमान है, बस उन्हें जानने व पहचानने की आवश्यकता है,महाराज जी ने कहा कि व्यक्ति को हर एक पहलू पर विचार व चिंतन करना चाहिए। मनुष्य को किये हुए कर्मो का फल भोगना ही पड़ता है जब धरती पर परमात्मा अवतरित हुए तो उन्हें भी अपने कर्मो का फल भोंगना पड़ा। एवमेव भोक्ततब्यम् ,कृतं कर्मं शुभा शुभम्।

पूर्ण रूप भंडारा की जिम्मेदारी जयनाथ गुप्ता ने ली है।

कथा यज्ञ में मुख्य रूप , अवधेश पांडेय, रामाश्रय पांडेय, लक्ष्मीधर पांडेय, अर्जुन यादव, राजीव पाण्डेय,चतुरानन पाण्डेय,बसन्त पांडेय डब्लू,रामाश्रय शर्मा,महेंद्र पाल, प्रमोद जी, ध्रुवनारायण पांडेय,पप्पू गोंड़, हरिशंकर लाल श्रीवास्तव,अशोक पांडेय,छांगुर बाबा,अरविंद पांडेय,रामावतार गोंड़, ,कमलाकांत पांडेय, चंद्रप्रकाश पांडेय सुधीर पांडेय,हृदया नंद दुबे,अरविंद दुबे,गणेश पांडेय,चुन्नू फौजी, रामू पांडेय,नागेंद्र ठाकुर ,बबलू श्रीवास्तव,सुनील पांडेय,,शिव गोविंद गोंड ,निक्कू,अजय ठाकुर,व सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं भक्तजन उपस्थित रहें। भंडारे की जिम्मेदारी जय नाथ गुप्ता ने ली है।

Related Articles

Back to top button