आजमगढ़:वन विभाग के गोदाम में लगी आग 50 लाख की लकडियां जलकर हुई खाक बड़ी मसक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पायी सफलता
Azamgarh: The fire broke out in the godown of the forest department and destroyed 50 lakh worth of wood.
बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के सिधारी स्थित कमिश्नर कार्यालय के निकट वन विभाग के गोदाम में बुधवार को शाम लगभग 7:00 बजे अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई जिससे गोदाम में रखी लगभग 50 लाख रुपए की शीशम की लकड़ी जलकर खाक हो गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग,फायर ब्रिगेड और वन विभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सभी अधिकारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पांच गाड़ियों के साथ पहुंच गए। आग इतनी भयावह लगी थी की उसकी लपटे आसमान में काफी ऊंचाई तक जाती थी। लगभग 9 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। अधिकारियों द्वारा तुरंत नगर पालिका से जेसीबी मंगाकर गोदाम में रखी गई कीमती लकडियों को आग लगे हुए स्थान से दूर कराया गया जिससे थोड़ी राहत हो गई। जानकारी मिलने पर गोरखपुर से अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कराई जाएगी अधिकारियों ने बताया कि इस गोदाम में लगभग दो करोड़ की शीशम की लकड़ी रखी हुई थी जो बहुत बेस कीमती है। अधिकारियों द्वारा जली हुई लकडियों का आकलन लगभग 50 लाख रुपए का किया गया। आग लगने की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के सारे इलाकों की लाइनें काट दी। वही मौके पर उपस्थित भीड़ में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। अब आग कैसे लगी और की परिस्थितियों में लगी यह सब तो जांच का विषय है।