आजमगढ़: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

  Azamgarh: Chief Medical Officer inspected Primary Health Centre

आजमगढ़:मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, दवा कक्ष, प्रसव कक्ष,टीकाकरण आदि को देखा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में दवा बोर्ड में उपस्थित दवा की सूची को दिखा। तत्पश्चात प्रसव कक्ष में पहुंचे और वहां पर भर्ती मरीज से दवा, इंजेक्शन व अन्य जानकारी लिया। इसके बाद वह स्टाफ नर्स से रविवार को हुई प्रसव के बारे में जानकारी ली।स्टाफ नर्स रागिनी सिंह ने बताया कि रविवार को कुल दो महिलाओं की डिलीवरी हुई है, उन्होंने कहा कि प्रसव के लक्ष्य को और बढ़ाएं । जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में गत वर्ष की तुलना में लक्ष्य के अनुसार प्रसव संख्या ठीक रही है, जिसका चार्ट उन्होंने दिखाया। इस अवसर पर डॉक्टर रोहित कुमार मिश्रा, डॉ अनिल यादव, डॉ अजीत प्रकाश, फार्मासिस्ट रविंद्र ,सुनील विश्वकर्मा, स्टाफ नर्स रागिनी सिंह ,प्रियंका आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button