Azamgarh :हत्या का प्रयास करने वाले दो गिरफ्तार
हत्या का प्रयास करने वाले दो गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी अमन सिंह S/O अवनीश कुमार सिंह निवासी मोहल्ला आराजीबाग आजमगढ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दि. 30.3.25 को शाम को मै चौक पर देवी जी के मंदीर दर्शन करने हेतु निकला थे । एक परिचित श्री ज्ञान प्रकाश श्रिवासतवा के दुकान पर बैठा था तभी मंजीत सिंह अपने नं0 86018xxxxxसे मेरे नं0 8299xxxxxxपर काल किया मैने उससे बताया की मै चौक पर श्री ज्ञान प्रकाश के दुकान पर बैठा हुँ । वहा आकर मंजीत सिंह और हर्षीत मेहलोत्रा आकर मुझे मां- बहन कि गाली देने लगे और भीड़ इकठ्ठा कर लिया जान मारने कि नियत से मंजीत ने गला दबाकर जान से मारने कि नियत से मंजीत ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया तथा मंजीत और हर्षीत ने जान से मारने कि धमकी भी दे रहे तथा यह लोग मारपीट के दौरान सोने का चेन और RS 12000 छिन लिया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 162/25 धारा (5)/109/115(2)/352/351(3)/309(4) बीएनएस दि. 30.3.25 को पंजीकृत किया गया।
आज सोमवार को उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. मंजीत सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह निवासी मकान नम्बर 167 मुहल्ला कटरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष, 2. हर्षित मल्होत्रा पुत्र मनोज कुमार मल्होत्रा निवासी मकान नम्बर 37 मुहल्ला औरंगाबाद चौक थाना दक्षिण टोला जिला मऊ उम्र करीब 24 वर्ष हाल पता मंजीत सिंह का घर मकान नम्बर 167 मुहल्ला कटरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को समय 14.05 बजे कटरा तिराहे से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।