आजमगढ़:दीप प्रज्वलित कर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ला
महराजगंज/आजमगढ़:शनिवार को भैरवधाम सरोवर के किनारे पूर्व छात्र नेता प्रयागराज विश्वविद्यालय व समाजसेवी दिवाकर यादव की अध्यक्षता में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहादत दिवस मनाया गया ।उपस्थित लोगों ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया। वक्ताओं ने शहीदों के क्रांतिकारी जीवन को याद करते हुये कहा कि देश की आज़ादी के लिए लड़ते समय बीत शहीदों की विचारधारा थी कि आजाद भारत मे जो हुकूमत बनेगी वह धर्म, जाति व सम्प्रदाय से उपर उठ कर देश व समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगी । हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करते हुए देश की स्मिता को बचाये रखना होगा अन्यथा आजादी का मकसद अधूरा रह जायेगा । लोगों ने कैंडिल जलाकर बाल अपराध में मारे जाने वाले बच्चों को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा सरकार से मांग किया कि बाल अपराध के आरोपियों की विशेष कोर्ट में शीघ्र सुनवाई कराकर कठोर सजा दिलाई जाय।इस अवसर पर श्रीराम यादव, राम केवल यादव, उमेश कुमार, रामविनय, राजेश निषाद, रामबचन, राबिन, पंचदेव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।