आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

Azamgarh: A one day seminar was organized in the Agricultural College

आजमगढ़।कृषि महाविद्यालय में श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेस्वर के कृषि में स्नातक कर रहे चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में कृषि स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए यह एक सेमेस्टर का ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव अनिवार्य है। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया I उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि छात्रों को प्रायोगिक तरीके से कृषि कार्य अनुभव के बारे मे बताया जाए ताकि वे नए उद्यम शुरू कर सके जब उनकी शिक्षा पूर्ण हो जाए I यह अनुभव नौकरी और स्वरोजगार दोनों में उपयोगी होगा l इस अवसर पर पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ प्रकाश यादव ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामीण कृषि क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । महाविद्यालय के सभी संकायों के सहायक प्राध्यापकों ने विभिन्न विषय की कार्य योजना के विषय में छात्रों को अवगत कराया l जिसमें प्रमुख विषय मृदा सुधार एवं परीक्षण, पादप संरक्षण, फल एवं सब्जी उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण एवं भंडारण, पशुपालन और प्रबंधन, कृषि विस्तार और प्रौद्योगिकी सम्मिलित थे l साथ ही छात्रों को महाविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं, यूनिट्स, संग्रहालय आदि का भ्रमण भी कराया गया lइस अवसर पर डॉ प्रकाश यादव, डॉ विनोद कुमार, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ आकांक्षा तिवारी डॉ विमलेश कुमार, डॉ सर्वेश कुमार, डॉ हर्ष कुमार डॉ शैलेन्द्र विक्रम सिंह एवं डॉ बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम में 90 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button