आजमगढ़:5 दिन से लापता छात्र की गांव के ही सिवान में कुवें के पास मिली लाश, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

Azamgarh: Body of student missing for 5 days found near a well in Siwan village, family members accuse police of negligence

आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पांडेय का पूरा में 17 वर्षीय किशोर की 5 दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी मच गई। बता दें कि पांडेय का पुरा निवासी हर्षित चौबे पुत्र मुकेश चौबे 7 सितंबर को दिन में लापता हो गया था। परिजन काफी खोजबीन किए थे। तब दूसरे दिन फूलपुर थाना में तहरीर दी। परिजनों के अनुसार हर्षित गांव के ही निवासी नकुल राजभर पुत्र रामकरण व जगदीश यादव पुत्र करमजीत के साथ 7 सितंबर को देखा गया था। गांव के लोगों ने देखा था। इसके बाद से हर्षित लापता हो गया था। 8 सितंबर को सूचना के बाद पुलिस जगदीश और नकुल से पूछताछ कर रही थी लेकिन कोई जानकारी नहीं पा सकी। बुधवार को अपने से खोजते हुए परिजन गांव में ही अलग विरान में एक पुराने कुएं के पास से शव बरामद किए तब पुलिस व अन्य लोगों को सूचना दी। मौके पर सीओ फूलपुर, एसओ फूलपुर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। CO फूलपुर का कहना है कि शव सड़ गल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा की मौत किस कारण से हुई है।

Related Articles

Back to top button