फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया।

थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ग्रामीणों के अनुसार 3 घंटे तक जब युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो युवक की मां सुभावती देवी को चिंता सताने लगी आसपास के लोगों से युवक की मां ने युवक के कमरे से बाहर न निकलने की बात कहते हुए हल्ला करने लगी शोरगुल सुन पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवक फंदे से लटक रहा था।

नदुआं छपरा के रहने वाले राजन राजभर 28 पुत्र महेंद्र राजभर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक की और पत्नी किरन के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था सूत्रों का कहना है कि युवक और उसके पत्नी के बीच एक सप्ताह पूर्व छुटा -छुटी हो गया था। इसी को लेकर युवक काफी उदास रहता था बुधवार की दोपहर युवक कहीं से आया और अपने घर का अंदर से फाटक बंदकर लिया। देर शाम तक युवक के कमरे से बाहर न निकलने पर युवक की मां सुभावती देवी को चिंता होने लगी और शोरगुल करना शुरू कर दिया। शोरगुल आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक फंदे से लटक रहा था। युवक अपने चार भाईयो में तीसरे नंबर का था। युवक के दो छोटे बेटे हैं एक बेटा इसके पास रहता था और दूसरे बेटे को उसकी पत्नी किरन मायके में लेकर रहती है किरन इस समय अपने मायके में ही है।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया की परिवार के लोग इस पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं ।

Related Articles

Back to top button