गिरे और खोये हुए 18 लाख के 101 मोबाइल सेट बरामद
क्राइम ब्रांच, साइबर सेल व सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाईन में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया वितरित
रिपोर्ट अशरफ संजारी
भदोही। पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 101 अदद गिरे/खोये विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 18 लाख रूपये । डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त खोये/गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच के विभिन्न शाखा क्रमशः सर्विलांस सेल/स्वाट की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के *कुल-101 मल्टीमीडिया मोबाइल कीमती लगभग 18 लाख रूपये* बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक-26.04.2024 को पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन, ज्ञानपुर सभागार कक्ष में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया।कुल बरामदगी
101 अदद विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमती लगभग-18 लाख रूपये।
~~प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही व क्राइम ब्रांच भदोही की टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। टीम में शामिल रहने वालों में-निरी. श्याम बहादुर यादव प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम, इमरान खान,नरेन्द्र सिंह, तुफैल अहमद, अजय यादव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, इंदु प्रकाश, नागेंद्र यादव, मन्नू सिंह दीपक यादव, सुनील पाल, सुनील कन्नौजिया, गोपाल खरवार व.प्रत्युष पाठक स्वाट टीम जनपद भदोही।