भिवंडी मनपा मुख्यालय के आयुक्त कार्यालय में लटकती हांडी, हस्ताक्षर युक्त कार्यालय शील, और तीन दिन की लंबी छुट्टी का राज क्या है?
Kya hai raj kya hai, hanging handi in office of commissioner of Bhiwandi municipality headquarters, office envelope with signature, and three days long vacation?
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी निजमपुर शहर महानगर पालिका मुख्यालय के जालीदार खिड़की पर लटकता मिट्टी (हांडी) का बर्तन, भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त अजय वैद्य के हस्ताक्षर युक्त कार्यालय के दोनों प्रवेश व्दार पर लगी शील, व भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त अजय वैद्य तीन जनवरी तक लंंबी छुट्टी पर चले जाना एक रहस्य बन गया है। जिसे लेकर शहर में चर्चाएं तेज हो गई हैं। भीवंडी मनपा अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके ने कहा कि यह मिट्टी के हांडी (बर्तन) का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
इस विषय को लेकर भिवंडी शिवसेना उद्धव (यूबीटी) बालासाहेब ठाकरे गुट के भिवंडी शहर सचिव (पुर्व) विभाग गोकुल कदम ने निजाम पुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में लिखा है कि भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त अजय वैद्य ने मनपा मुख्यालय के खिड़की पर मिट्टी का बर्तन (हांडी) तथा कुर्सियों के गतिविधियों से शंका उत्पन्न होता है। की अंध विश्वास की पराकाष्ठा में विश्वास करने वाले मनपा आयुक्त तात्रिक, आघोड़ी तंत्र, मंत्र, आदि विषयों को लेकर कार्यालय की जांच तथा पूछताछ होनी चाहिए। क्यों की मनपा मुख्यालय में ऐसी कृत्तियों से माहौल खराब होता है। मनपा कम कर्मियों में भी इससे भयभीत होना लाजबी है । और यह एक कानूनन अपराध है।गोकुल कदम ने इसकी शिकायत राज्य के मुख्य मंत्री, तथा प्रधान सचिव, और नगर रचना विभाग को भी लिखित शिकायत पत्र देकर कडी़ कार्यवाई की मांग करते हुए कहा है की यह एक अपराध है। जो कानून की श्रेणी में नहीं बैठता,इससे मनपा की साख गिरती है । और बदनामी भी होती है। और अब इस तरह की तस्वीरें शहरियों को भयभीत भी करती हैं । और हास्यपद भी दिखाई देती हैं। इस विषय को गंभीरता से लेकर शासन अविलंब कार्यवाई करके इस रहस्यमई माहौल का पर्दाफाश करें । आखिर लटकते मटके, और कार्य शैली का रहस्य क्या। है?