Azamgarh :कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा भैरव धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा भैरव धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
रिपोर्ट : के. के. शुक्ल महराजगंज (आजमगढ़)
कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को बाबा भैरव धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा काफी संख्या में श्रद्धालु भोर के चार बजे से ही पवित्र सरोवर में हर हर महादेव एवं बाबा भैरवनाथ के जयकारों के साथ स्नान प्रारंभ कर दिया । ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बाबा भी भक्तों की आस्था के वशीभूत जल्दी उठ गए हों और भक्तों को दर्शन हेतु ज्यादा देर तक प्रतीक्षा नहीं कराना चाहते हों । मंदिर का कपाट खुलते ही श्रृंगार के पश्चात मंदिर के पुजारी ने आरती प्रारंभ किया तो श्रद्धालुओं ने हाथों में फूल, बतासा, नारियल व काली मिर्च की बोरियां लिए दर्शन हेतु कतार लगा दिया ।
बाबा की अपने भक्तों के लिए बेशुमार कृपा रहती है । उनके भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटना पड़ता । उनकी हर मुरादे पूरी होती हैं तथा संकटों से मुक्ति मिलती है । कुछ ऐसी ही आस्था और विश्वास के साथ। काफी संख्या में स्थानीय भक्तगण प्रतिदिन भोर में ही मंदिर पहुंच जाते हैं तथा सरोवर में स्नान के पश्चात बाबा के चरणों में शीश नवाते हुए आरती में सम्मिलित होते हैं । वैसे तो प्रत्येक मंगलवार, पूर्णिमा पर स्थानीय के साथ-साथ दूरदराज से आने वाले भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है तथा परिसर में मेला भी लगा रहता है ।
कार्तिक पूर्णिमा पर भी भक्तों ने पवित्र सरोवर में स्नान कर बाबा के चरणों में संकटों से मुक्ति व परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी । परिसर में लगे मेले में सजी श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी किया । बच्चों ने चटपटे व्यंजनों व मिठाईयों का लुफ्त उठाया तो बड़े बुजुर्गों ने खेती-किसानी व गृहस्थी से जुड़े सामानो हंसिया, खुरपा, कुदाल, फावड़ा, पनिहा आदि सामानों की खरीदारी किया । मेले में शांति व्यवस्था हेतु स्थानीय पुलिस बल के जवान तैनात रहे ।