आइडियल पत्रकार संगठन की बैठक संपन्न,गांव का पत्रकार ही होता है ओरिजनल पत्रकार, क्यों कि ग्रामीण पत्रकार की खबरों से ही भरता है अख़बार का पन्ना

The meeting of the Ideal Patrakar Sangathan of Sagdi Tehsil unit of Azamgarh district concluded with great joy on Friday. The meeting was organized at Chandpur village located near Patvadh Saraiya Bazar of Bilariaganj police station area, at the personal residence of the state in-charge and divisional president of the organization, Ram Narayan Rai alias Bablu Rai. On this occasion, the patron of the committee Narvadeshwar Mishra and national treasurer Aftab Alam and Mirza Tariq Beg, national secretary Kamalkant Shukla, Roshan Lal and other journalists highlighted the strengths of the organization. In the meeting, the national treasurer of the organization, Aftab Alam, talked about organizing the organization's national foundation day program in Ayodhya and he said that the date of the organization's foundation day will be decided in the month of March after discussing with all of you unanimously. It was also decided that when a journalist writes a news, the news is about someone or the other, due to which the concerned officer or employee gets irritated with the journalist and takes action against him. At that time, when the newspaper owner or channel owner steps back from helping the journalist, the organization with which the journalist is associated, then the journalist is left alone. In such a situation, only the organization supports the journalist, so the organization should be strengthened in any case and at the same time, talks should be held with the concerned officials to stop harassment of journalists. Apart from this, all the facilities provided by the government should be given to the journalists of rural areas because only the village journalists do true journalism related to the ground. People sitting in the district just enjoy the air of AC inside the office and only pass orders from the office. Neither do they ever go to the field nor do they contact any victim's family. It is the rural journalist who fills the pages of the newspaper with news. Therefore, all the facilities provided by the government should also be given to the journalists of the village. On this occasion, Narvadeshwar Mishra, Aftab Alam, Mirza, Tariq Beg, Kamala Kant Shukla, Ram Narayan Rai, Bablu, Amarnath Maurya, etc. expressed their views. Bajrangi Vishwakarma, Nikhil Kumar, Shatrughan Yadav, Dhyanchand Yadav, Ram Krishna Yadav, Adarsh ​​Srivastava, Haribans Chaturvedi, Aditya Sharma, etc. were present in the meeting.

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील इकाई की आइडियल पत्रकार संगठन की बैठक शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई ।बैठक का आयोजन संगठन के प्रदेश प्रभारी व मंडल अध्यक्ष राम नारायण राय उर्फ़ बबलू राय के निज निवास स्थित बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार के पास स्थित चांदपुर गांव में की गई। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक नरवदेश्वर मिश्रा व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आफताब आलम तथा मिर्जा तारिक बेग राष्ट्रीय सचिव कमलाकांत शुक्ल रोशन लाल सहित अन्य पत्रकारों ने संगठन की मजबूतियो पर प्रकाश डाला। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आफताब आलम ने संगठन के राष्ट्रीय स्थापना दिवस कार्यक्रम को अयोध्या में करने की बात कही तथा उन्होंने कहा कि सर्व सम्मति से आप सभी लोगों से विचार विमर्श कर मार्च माह में संगठन का स्थापना दिवस की तिथि निर्धारित कर ली जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि जब पत्रकार कोई समाचार लिखता है तो समाचार किसी न किसी के प्रति होता है जिससे संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पत्रकार से चिढकर उसके ऊपर कारवाई करता है । उस समय जिस संस्था से पत्रकार जुड़ा रहता है उसे अखबार के मालिक या चैनल के मालिक अपने ही पत्रकार की मंदद करने से अपना कदम पीछे खींच लेते हैं तब पत्रकार अकेला पड़ जाता है । ऐसी हालत में पत्रकार का साथ सिर्फ संगठन देता है इसलिए हर हाल में संगठन को मजबूत किया जाए और साथ ही साथ पत्रकार उत्पीड़न बंद हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत की जाए।इसके अलावा सरकार से मिलने वाली सरी सुविधाएं ग्रामीण अन्चल के पत्रकारों को दी जाए क्योंकि जमीन से जुड़ी सच्ची पत्रकारिता गांव के पत्रकार ही करते हैं। जिले पर बैठे लोग तो ऑफिस के अंदर सिर्फ एसी की हवा खाते हैं और ऑफिस सेहीं सिर्फ ऑर्डर घूमाते हैं। ना तो फील्ड में कभी जाते हैं और नहीं किसी पीड़ित परिवार से संपर्क करते हैं। अख़बार के पन्नों को खबरों से भरने का कार्य तों ग्रामीण पत्रकार ही करता है ।इसलिए सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं गांव के पत्रकारों भी मिलनी चाहिए । इस मौक़े पर नरवदेश्वर मिश्र आफताब आलम मिर्जा तारिक बेग कमला कांत शुक्ल राम नारायण राय बबलू अमरनाथ मौर्या आदि लोगोने अपने बिचार ब्यक्त किए ।बैठक मे बजरंगी विश्वकर्मा निखिल कुमार शत्रुधन यादव ध्यानचंद यादव राम कृष्ण यादव आदर्स श्रीवास्तव हरिबंस चतुर्वेदी आदित्य् शर्मा आदि लोग मौजूद थे। बैठक की समाप्ति के बाद कार्यक्रम के आयोजक बबलू राय गौरव राय सुंदरम राय अंकुर राय साहित उनके परिवार जनोने अग्नटुक पत्रकारों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button