बरहज रेलवे तिराहे पर सपाईयो ने किया प्रदर्शन ।

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

बरहज ,देवरिया।

बरहज नगर मे सपा नेता विजय रावत के नेत्रित्व मे बरहज रेलवे तिराहे पर कामर्सियल गैस सिलेनडर के दाम ब बढाऐ जाने के विरोध मे कामर्सियल गैस सिलेनडर रख कर विरोध प्रदर्शन कर गैस का दाम घटाए जाने की माँग किया। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार बनी है गैस सिलेन्डर दाम ने आशमान को छु रहा है प्रदेश और देश की जनता से भाजपा वादा किया था जब हमारी सरकार बनेगी तो हम महँगाई को कम करने का काम करेंगे लेकिन भाजपा सरकार बनते ही महँगाई बढाने का काम किया और जिसकी देन है की जो घरेलू गैस सिलेनडर चार सौ मे मिलता था वह आज नौ सौ रूपए पार हो गया। और कामर्सियलगैस सिलेन्डर उन्नीस सौ रूपए के पार हो गया है जिससे आम जनता अपने आप को ठगा महसुस कर रही है और आने वाले विधान सभा चुनाव मे अपने मत का प्रयोग कर हिसाब लेगी। इस दौरान मुख्य रूप से अमित प्रधान, अनिश शर्मा, महावीर गुप्ता, आदित्य कुमार ,विकास यादव ,राहुल ,अनिल राजभर ,राकेश तिवारी, हरिकेष, सनोज यादव ,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button