भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल

रिपोर्टर संजय सिंह

रसडा (बलिया) भगवान भास्कर के प्रकोप भीषण गर्मी व तपिस तथा उमस व भीषण गर्मी से लोगो का हाल बेहाल हो गया है  बढ़ते तापमान के चलते लोगो का बाहर  निकलना मुश्किल हो गया जिसे लोग बचने के लिए अपने कुछ

 

व्यवस्था कर जरूरत बस  निकलते है पारा 42% से43% होने से लोग बाहर नही निकल पा रहे है जिससे सुन सपाटा छाया रहता है वहीं पक्के मकान मे रहने वालो को दिनचर्या पर असर पड़ रहा है इस भीषण गर्मी मे बिजली भी दगा दे रही है जिससे  एसी कुलर मे रहने वालो को भी बेचैनी बढ़ा दे रही है

 

। एसी कुलर का भी इसी भीषण गर्मी मे असर नही पड़ रहा है।कुलर का भी कुछ समय बाद  हवा गर्म लगने लगता है। बताते है कि अभी और गर्मी मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढ़ सकता है

 

।तापमान के उतार चढ़ाव दिनचर्या कभी कभी बिगड़ने लगता है जिससे मौसम का मिजाज देख बाहर निकलते है और हाट बाजार करते है बाजार का रौनक सुन सपाटे लगने लगता है। रोजमर्रा का कारोबार व्यवसाय करने वाले लोग व दुकानदार बैठ कर दिन कटाते है निराश नजर आते है।

Related Articles

Back to top button