सीरीज जीत ख़ास लम्हा और अहसास है : लैथम
A series win is a special moment and feeling: Latham
पुणे: न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत को विशेष बताते हुए शनिवार को कहा कि यह एक ख़ास लम्हा और एहसास है जो पूरी टीम के प्रयास से ही संभव हो पाया।
लैथम ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा,”हम जब भी यहां पर आए हैं हमने अपना बेहतर देने का प्रयास किया है। स्कोरबोर्ड पर रन जोड़ना बहुत ज़रूरी था और दोनों पारियों में जिस तरह से सैंटनर ने गेंदबाज़ी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है। दोनों ही मैचों में परिस्थितियां अलग थीं। हमें ऑलआउट होने के बाद पता था कि भारत वापसी के लिए आएगा और उन्होंने ऐसा किया भी। जिस तरह से फ़िलिप्स और एजाज़ ने सैंटनर के साथ गेंदबाज़ी की वह काबिल-ए-तारीफ़ है।
मैच में कुल 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने सैंटनर ने कहा, ”हमारी कोशिश यही थी कि जितना संभव हो सके कि क्रीज़ पर अधिक समय बिताना है। यह सीरीज़ जीत हमारे लिए काफ़ी ख़ास है। (रेड बॉल क्रिकेट के तौर पर) इस प्रदर्शन से मुझे आत्मविश्वास मिला है।”