Azamgarh :जल जमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जल जमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर आनन्द गुप्ता

अहरौला आजमगढ़::

अहरौला क्षेत्र के सुल्तानीपुर ग्राम सभा में स्थित मेहदवारा गांव में बीते कई सालों से जल जमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने गांव में विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है कि गांव के एक छोर से दुसरे छोर तक निकलने के लिए खड़ंजा बना है खडंज्जे के बीच से बहुत पहले नाली निर्माण कराया गया था कई सालों से नालीया जाम है जिससे जगह-जगह पानी जमा होकर सड रहा है दुर्गंध व जल जमाव से प्रदूषण व संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ हैं दुर्गंध से दमघुट रहा है सांस लेना मुश्किल है वर्षांत में तो आने वाले रिस्तेदार गांव में नहीं आते शाहपुर बाजार से ही मुलाकात कर लौट जाते हैं क्योंकि पुरे रास्ते पर बदबूदार पानी लगा होता है स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के लिए और मुश्किल होती है कई बार ब्लाक पर शिकायत कि गई ग्राम प्रधान रामनारायन ने कोशिश भी की वहीं ग्राम प्रधान रामनारायन राम ने बताया कि गांव में जल निकासी को एक साल पहले नाली निर्माण शुरू कराया लगभग 180 मीटर नाली बनी भी गांव के एक व्यक्ति के द्वारा नाली को पोखरे तक जाने से रोक दिया गया मात्र दश मीटर का मामला है अगर इसे जोड़ दिया जाए तो गांव का पानी बारह निकल जाता बीना प्रशासन के सहयोग के संभव नहीं है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में किसान सभा के त्रिलोकीनाथ, सिधारी,कोमल पाल, रवीन्द्र,राजवली राजभर, उर्मिला,मंता,सेवाती,शीला,प्रेमा,संताजी,देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button