अतिक्रमण से सुखपुरा चौराहे पर हर समय बड़ी दुर्घटना की आशंका,लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान कराया आकृष्ट

 

 

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” व्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स

 

 

 

सुखपुरा(बलिया)। एन एच 727 बी जो बलिया से सिकन्दरपुर तथा गडवार से सुखपुरा , बांसडीह से होते हुए बिहार को चली जाती हैं ।सुखपुरा का मुख्य चौराहा बरसात के पानी से पुरी तरह जलमग्न हो गया है।दुसरी तरफ लोग अपने घरों के नाबदान का पानी मुख्य मार्ग पर ही गिरा रहे हैं यही नहीं अपने दुकान के आगे पीच के आधे भाग पर मिटृटी, राबिस ,व बडे बडे कंकडीट के पथर रख कर दुकान तक जाने का रास्ता बना रखे हैं इसके बावजूद दुकानों के आगे अलबेस्टर ,करकट लगा दिये है जो किसी बडी दुर्घटना को दावत दे रहे है। जिससे आए दिन किसी न किसी बडी दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।बावजूद इसके मंत्री , पी डब्लू डी के अधिकारी ,पुलिस व जिले के आला अधिकारी इसी मार्ग से होकर बराबर गुजरते है ।लेकिन ये नजारा किसी को दिखाई नहीं देता।इसी सुखपुरा चौराहे पर कुछ बर्षो पहले ऐसे ही अतिक्रमण के चलते बडी दुर्घटना हुई थी जिसमे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयीं थी ।दुर्घटना के बाद लोगों का एक बडा हुजूम पुरी रात रोड जाम कर धरने पर बैठे रहे।मुख्य मांग यही रहा कि सुखपुरा चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय ।इसी मांग पर सुखपुरा चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराकर चारों तरफ डिवाइडर और बीच मे गोलम्बर बनाकर उसी के ऊपर पुलिस बूथ बनाया गया ।और सुबह से रात तक पुलिस की डियूटी लगाई जाती हैं ।लेकिन आज फिर एक बार वैसे ही घटना की प्रबल सम्भावना बनती नजर आ रही हैं क्षेत्रीय लोगों द्वारा समय समय पर बराबर उच्चाधिकारियों का ध्यान शिकायती पत्रो के माध्यम से कराया जाता रहा है।बावजूद इसके सम्बन्धित अधिकारीयों के कानो पर जू तक नहीं रेग रहा हैं। पुनः दुकानदार इस मार्ग का अतिक्रमण कर लिए हैं।

Related Articles

Back to top button