आजमगढ़:सबा हास्पिटल और मुबारकपुर पब्लिक स्कूल की उपजिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया जांच मचा हड़कंप

Sabah Hospital, Mubarakpur Public School Deputy Collector Sadar/Joint Magistrate investigated the commotion.

मुबारकपुर/आजमगढ़:सबा हास्पिटल व मुबारकपुर पब्लिक स्कूल की जांच बुधवार को दिन में एक बजे उपजिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धन्वन्ता के नेतृत्व में जांच टीम ने दो घण्टे तक गहन जांच पड़ताल किया। जांच रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपने बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। कारण जानने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।पब्लिक स्कूल मुबारकपुर व सबा हास्पिटल को लेकर शिकायत पर उपजिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धन्वन्ता के नेतृत्व में जांच करने पहुंची टीम ने लगभग दो घण्टे तक गहन जांच किया। उपजिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धन्वन्ता ने बताया कि पिछले 15-20दिनों से पब्लिक स्कूल मुबारकपुर व सबा हास्पिटल मुबारकपुर की शिकायत मिल रही थी।इस लिए नायब तहसीलदार के नेतृत्व टीम गठित कर जांच करने के लिए भेजा गया था। पब्लिक स्कूल व सबा हास्पिटल ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया।शिकायत बार बार लगातार मिल रही थी। ऐसे में आज मेरे साथ उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव एम वाई सी अच्यूतानन्द राय और सी एच सी मुबारकपुर के अधीक्षक चन्द्र प्रकाश गुप्ता टीम ने हर बिन्दुओं पर जांच किया। जांच करने के बाद उपजिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धन्वन्ता ने बताया कि जांच रिपोर्ट बना ली गई है।यह रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा दिया जाएगा। कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने यह बताया कि यह जांच जन शिकायत के अलावा आइ जी आर एस पर करने के आधार पर की गई।। वैसे भी शासन का निर्देश है कि कोई भी हास्पिटल फर्जी नहीं चलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button