पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण कर अस्पताल के समस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षक डा बी पी यादव को पत्रक सौपा

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण कर अस्पताल के समस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षक डा बी पी यादव को पत्रक सौपा। पत्रक सौप कर कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पर व्याप्त अनियमितताएं है, रोगियों की इलाज हेतु चिकित्सकों की अनुपस्थिति रहते है, एक्सरे मशीन और जनरेटर की नहीं चलाया जाना, परिसर में अवैध पार्किंग का होना, परिसर में जल जमाव से संक्रामक रोगों को आमंत्रण देना, फिजिशियन, सर्जन, बच्चों के डाक्टर की अनुपलब्धता आदि जैसे समस्या उनकी कार्यप्रणाली को संदिग्ध बनाते हुए सरकार की छवि को तार-तार कर रही है। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने प्रसव केंद्र में प्रसव के दौरान मरीजों से पैसे लेने की शिकायत पर प्रभारी अधीक्षक डा बीपी यादव ने बताया की शिकायत मिली है संबंधित को नोटिस भेजी गई है। लोगो ने जन औषधि केंद्र पर बाहर की दवा मिलने की शिकायत किया। पूर्व विधायक ने कहा की सोमवार को सीएमओ से मिलकर समस्यायो के निराकरण के लिए पत्रक सौंपा जायेगा। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ इसकी शिकायत ऊपर करके समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर ए जे अंसारी, गीता शरण सिंह, राधेश्याम यादव, गुड्डू सिंह, प्रमोद सिंह पप्पू, राजेंद्र चौहान, अभिषेक कुमार वर्मा, गोपाल जी सिंह, मकरध्वज यादव, राजेश कुमार आदि उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button