Azamgarh news:असीलपुर बाजार में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों के माल पर किया हाथ साफ
पूर्व में भी हुई बाइक चोरी का अभी तक निजामाबाद पुलिस नहीं कर पाई है खुलासा, क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ:निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असीलपुर बाजार में बीती रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर मास्टर चाबी लगाकर सटर लॉक खोल अंदर घुस कर की चोरी lजानकारी के मुताबिक असीलपुर बाजार में शिवांशी मेडिकल स्टोर एवं जन सेवा केंद्र , मानसी जन सेवा केंद्र तथा ओम प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक की दुकान अगल-बगल सटी हुई हैं रविवार को सभी दुकानदार देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए देर रात अज्ञात चोरों ने तीनों दुकानों का ताला तोड़कर मास्टर चाबी लगाकर शटर का लॉक खोल कर अंदर घुसे जिसमें शिवांशी मेडिकल स्टोर से कैमरा डीवीआर और ₹3000 वही मानसी जन सेवा केंद्र के कैश काउंटर से ₹12000 निकाल लिए और शटर आधा अधूरा गिरा कर फरार हो गए सुबह अगल बगल के लोगों ने देखा तब दुकानदारों और पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव ,चौकी प्रभारी फरिहा सुल्तान सिंह मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने के उपरांत दुकानदारों से लिखित तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित किया और दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द चोर पकड़े जाएंगे l वहीं क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि एक ही रात में तीन तीन दुकानों का शटर लॉक और ताला तोड़कर चोरी होती है रात भर पुलिस गश्त करती है लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है l