ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए की अरदास

[ad_1]

अमृतसर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी, सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत के लिए अरदास की। डल्लेवाल पिछले 39 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी सेहत को लेकर चिंतित किसान संगठन और उनके समर्थकों ने श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की। इस अवसर पर सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह ने कहा कि डल्लेवाल लंबे समय से किसानों की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और उनकी हालत गंभीर है।

ज्ञानी मलकीत सिंह ने बताया कि डल्लेवाल के आमरण अनशन के कारण उनका शरीर अत्यधिक कमजोर हो गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, डल्लेवाल का शरीर मांस से पूरी तरह खाली हो चुका है और केवल हड्डियां बची हैं।

पिछले 30 दिसंबर को किसानों ने पंजाब बंद किया था और अब किसान नेता 4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

सिंह साहिब ने अरदास की कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जल्द स्वस्थ हों और उनका संघर्ष सफल हो।

इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताते हुए कहा था कि वह पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे हैं और जब वह इतने दिनों तक अनशन करेंगे तो उनकी सेहत खराब ही होगी।

टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “सिख समाज शहीदी से पीछे नहीं हटता है, यह भी इनकी खासियत है और डल्लेवाल इस स्थिति में पहुंच गए हैं कि या तो भारत सरकार उनकी मांगों को पूरा करें, नहीं तो वह वापस नहीं जाएंगे। मेरे या किसी और दूसरे के कहने से हमें नहीं लगता कि वह अनशन से पीछे हटेंगे। उन्हें किसी ने जबरदस्ती नहीं बैठाया है और यह उनका खुद का निर्णय है।”

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button