Azamgarh news:ईद मिलाद उन नबी को लेकर शांति समिति की बैठक

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली प्रांगण में ईद-मिलाद-उल-नबी को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई

आजमगढ़:28 सितंबर हज़रत मोहम्मद के जन्मदिन पर शहर में निकलने वाले जुलूस के बाबत पीस कमेटी की बैठक। आजमगढ़ दिनांक 26 सितंबर 23 को शहर कोतवाल राजकुमार सिंह ने की बैठक । बैठक में जनपद के पीस कमेटी के सदस्य व मरकज सीरत कमेटी अध्यक्ष शाहिद अहमद खान अन्य सदस्यगण मौजूद रहे । पीस कमेटी पदाधिकारी/सदस्य संत अग्रवाल एवम् अंजुमन कमेटियों के सदस्यगण मौजूद रहे जिसमें अंजुमन कमेटियों के द्वारा हज़रत मोहम्मद के जन्मदिन पर पूरी दुनिया में धूमधाम से मानने की परंपरा के क्रम में निकलने वाले जुलूस के बाबत सदर कोतवाली प्रभारी से साझा की व जुलूस के मार्ग का विस्तृत विवरण देकर सुरक्षा व्यवस्था के बाबत अनुरोध किया जिसके बाबत कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह से जुलूस में सामिल होने वाली सभी अंजुमन कमेटियों के बाबत विस्तृत जानकारी दी तथा जुलूस के मार्ग का ब्योरा साझा किया रूट जुलूस निस्वान कालेज से सुरू होकर धोबी गली शिबली चौराहा पहाड़पुर होते हुए कोट किला बाजबहादुर जामेतुर रशाद गुलामी का पूरा होते हुए किला होते हुए दलालघाट पुरानी कोतवाली होते हुए चौक सब्जी मंडी बदरका पानी टंकी होते हुए जमा मस्जिद जायेगा जहां सभी इबाबदात जलसा करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button