आपसी वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम

पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार कर किया जेल रवाना 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। औराई थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में मंगलवार की शाम ब्लेड से हमला कर युवक की हत्या करने में शामिल 3 हत्यारोपी गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त धारदार ब्लेड व स्कूटी को बरामद कर लिया। आपसी वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।

उक्त थाना क्षेत्र में 20 अगस्त की शाम चकभौरा गांव निवासी धनेश यादव (25 वर्ष) पुत्र रामधनी यादव के साथ दिनेश पुत्र शीतला प्रसाद बिंद आदि चार आरोपियों निवासी राजापुर द्वारा नशे की हालत में वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर ब्लेड से हमला कर हत्या कर दिया गया था। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही पुलिस द्वारा हत्यारोपियों के विरुद्ध धारा-103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। घटना के बाद एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीमें गठित की गई थी। जिन्हें आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए पुरानी हवाई पट्टी के पास से घटना में शामिल 3 हत्यारोपियों विष्णु बिंध पुत्र गुलाब बिंद, दिनेश बिंध पुत्र शीतला प्रसाद बिंद व पिंटू बिंद पुत्र बिजय नाथ बिंद निवासी राजापुर घोसिया को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ब्लेड व स्कूटी बरामद किया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक औराई सच्चिदानन्द पांडेय, उपनिरीक्षक कमल टावरी, अर्जुन सिंह, सुभाष राय, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, विजय कुमार गिरी, दिनेश कुमार, जाबिर इकबाल, कांस्टेबल राजीव प्रसाद, विनीत, रंजीत कुमार आदि शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button