एसपी के नेतृत्व में घोसी में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की निकाली गई रूट मार्च।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।घोसी।मऊ
घोसी।स्थानीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में वृहस्पतिवारकी देर शाम को अर्धसैनिक बलों, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर क्षेत्र में अमन एवं शांति का माहौल बनाये रखने का अपील करते हुए निष्पक्ष मतदान की अपील के साथ अफवाहों से बचने को कहा।
पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में वृहस्पतिवार की देर शाम को घोसी कोतवाली के परिसर से निकली फ्लैग मार्च ब्लाक मुख्यालय ,
सिनेमा हाल होते हुए मझवारा मोड़ आदि स्थानों से पुनः कोतवाली परिसर आकर समाप्त हुआ। एसपी ने फ्लैग मार्च के माध्यम के लोगों से अपील किया कि निडर एवं निर्भीक होकर निष्पक्ष रुप से मतदान करें।इसके साथ ही आपसी भाईचारे को बनाये रखें।अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें और उनकी सूचना प्रशासन को तत्काल दें ।उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।इस अवसर पर प्रभारी राजकुमार सिंह,संतोष कुमार, प्रमोद कुमार,शैलेश,अवनीश यादव, राहुल ,अभिमन्यु ,नरेंद्र कुमार,सतीश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।