नदी में डूब रही माँ बेटियों नवयुको ने सुरक्षित बचाया

 

जिला संवाददाता, देवरिया।

 

देवरिया

बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम डेहरी निवासी बरहज सरयू तट पर स्नान करने आई माँ एवं बेटि नदी मे, डूबने लगी टूटा हुआ देखकर लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मां बेटियों को सुरक्षित बचा लिया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

डेहरी गाँव के एक परिवार में वृद्ध की मृत्यु के बाद सारा कर्मकांड हो जाने पर परिवार की कुछ महिलाएं सरयू स्नान के लिए आई थी।

सोमवार को महिला स्नान करने के लिए ज्यो ही सरयू नदी में गयी कि वह तेज बहाव में डूबने लगी , माँ को डूबता देख बेटियों ने नदी में छलाँग लगा दी , बचाने के प्रयास में तीनों डूबने लगी। तीनो को डूबता देख स्थानीय युवकों लाला पाण्डेय, सुनील निषाद, राकेश गौतम व राकेश राजभर ने जान की परवाह किए बिना नदी में छलाँग लगा दी और काफी जद्दोजहद के बाद माँ और दोनों बेटियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुँचे बरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तीनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, खतरे की कोई बात नहीं है। मौके पर उपस्थित जनता ने युवकों के साहस एवं बहादुरी के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button