Gazipur new: बकरा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

रिपोर्ट:सुरेश पांडे

दुल्लहपुर/गाजीपुर:आज क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविंद्र कुमार वर्मा ने थाना दुल्लहपुर पर बकरीद के दृष्टिगत सभी धर्मों के धर्म गुरुओं तथा सम्मानितजनो की शांति समिति की गोष्ठी का आयोजन किया गया । रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी किसी हालत में नही की जाएगी, कुर्बानी खुले स्थान पर नही की जाएगी, जिस स्थान पर कुर्बानी की जाए वहाँ पर एक गड्ढा पहले से खोद लिया जाए, जिससे निकलने बाला रक्त गड्ढे में एकत्र हो सके , रक्त को घर की नाली आदि में न बहाये ,कुर्बानी निकलने बाले अपशिष्टों को गहरा गड्ढा खोद कर गाड़ दिया जाए । कुर्बानी से प्राप्त गोस्त का परिवहन ढक कर किया जाएगा। बकरीद की नमाज के दौरान सड़क व मार्ग पर नही पढ़ी जाएगी, लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित डेसिबल में रखी जायेगी ।सोशल मीडिया पर कोई भी आफवाह के चक्कर में न पड़े।नमाज पढ़ने जा तो छोटे बच्चो को न ले जाय क्योंकि बच्चे बाहर इधर उधर जाने लगते है। क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि बकरीद से दो दिवस पूर्व सुअर पालको को आपने सुअर बाडो में बंद रखने के सम्बंध में नोटिस दे दी जाए । उपस्थितजनों की ओर से कोई समस्या नही बताई गई और त्योहार भाईचारे के साथ सकुशल मनाए जाने के सम्बंध में आस्वस्त जिया ।जलालाबाद के मस्जिद के पास गंदे पानी इक्कठे होते है जिससे नमाज पढ़ने में आने जाने में दिक्कत होती है।इसपर प्रधान से बात कर समस्या निदान की बात की। गोष्ठी में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा,प्रधान दीना नाथ सिंह,परशुराम मौर्य,जयराम यादव,बाला यादव,इजहार अहमद,अमीरुद्दीन,फिरोज अहमद,दिलशेर अहमद,जलालुद्दीन सहित उप निरीक्षक यज्ञ नारायण यादव, सभी धर्मों के धर्म गुरु एवम सम्मानितजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button