आजमगढ़:सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की मात्र एक पहचान,उचित फीश पर छात्रों को अच्छी से अच्छी शिच्छा देंगे अयाज खान

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:आजमगढ़ जफरपुर मे स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगड़ मे आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के आयोजन के पहले दिन विद्यालय के संस्थापक अयाज खान ने जहाँ आगन्तुकों के आवोभगत मे जहाँ एक तरफ कोई कमी नहीं छोड़ी वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मानवीय विचारों को प्रस्तुत करते हुए शिक्षा क्षेत्र मे छात्र और अभिभावकों के अरमानो को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए खुशियों की एक कड़ी जोड़ी ? उन्होंने कहा कि सीपीएस का मात्र एक उद्देश्य है उचित फीस पर हर छात्र छात्राओं को अच्छी अच्छी शिक्षा प्रदान करना जो वर्षों से होता चला आरहा है और भविष्य मे भी होता रहेगा।इसके लिए हम अपने टीचरों के भी ऋणी है जिनके सहयोग सी पी एस के स्टूडेंट शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ रहे हैँ।विद्यालय संस्थापक अयाज खान की यह बात सुनकर जहाँ छात्र छात्राएं मुशकुराते हुए मन ही मन हवाओ मे उछ्लने लगे वही अभिभावकों मे खुशियों का ठिकाना नही रहा।बस युही समझ लीजिये कि बुढ्ढा हो या जवान सबकी जुबान पर एक ही नाम?अयाज खान अयाज खान।

Related Articles

Back to top button