दिल्ली प्रदूषण पर बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, ‘सरकार हमारी हत्या कर रही है’
New Delhi: Senior Congress leader Sandeep Dixit spoke to IANS on Friday. He has reacted on other issues including pollution in Delhi. Reacting to the question asked on the pollution spread in Delhi, the Congress leader said that the wrong policies of the Delhi government have been directly responsible for it. Illegal construction work is going on in Delhi and everyone knows that this work has been done under the protection of Aam Aadmi Party MLAs. Delhi government has failed in traffic management. Because, when there is slow movement of vehicles on the roads, the pollution will spread. Today, people are driving private vehicles on the roads of Delhi because the number of buses in Delhi is very less. The number of buses in our time was several thousand which has decreased considerably today. Delhi government has closed schools today. You are messing with children's future because you only want to politicize it. As a citizen of Delhi, for the first time I feel that a government is killing us. Doctors say that the lives of people living in Delhi's pollution are reduced by eight years. Who will pay damages for 8 years? Why shouldn't the government be blamed? Veer Singh Dhingan left the Congress and joined the Aam Aadmi Party. On this the Congress leader said that I know him well. I want to ask Kejriwal that when he met me he said that there is no more corrupt MLA in Delhi than Veer Singh Dhingan. How did Kejriwal become close to him today? Kejriwal should tell this. Congress leader said that Veer Singh Dhingan has been a legislator from Seemapuri assembly but now his influence in the assembly has reduced considerably. Congress leader Sandeep Dixit says, Birsa Munda is a great leader not only for the tribal community but for the entire country. were He has been a source of inspiration for all
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।दिल्ली में फैले प्रदूषण पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि सीधे तौर पर दिल्ली सरकार की गलत नीतियां इसके लिए जिम्मेदार रही हैं। दिल्ली में अवैध रुप से निर्माण कार्य चल रहा है और सब जानते हैं कि यह कार्य आम आदमी पार्टी के विधायकों के संरक्षण में हुआ है।दिल्ली में आज सड़कों का बुरा हाल है। दिल्ली सरकार ट्रैफिक मैनेजमेंट में फेल हुई है। क्योंकि, जब सड़कों पर धीरे-धीरे वाहनों का आवागमन होगा तो प्रदूषण फैलेगा। आज दिल्ली की सड़कों पर लोग निजी वाहन लेकर इसलिए चल रहे हैं क्योंकि, दिल्ली में बसों की संख्या बेहद कम हो गई है। हमारे समय में बसों की संख्या कई हजार थी जो आज काफी घट गई है। दिल्ली सरकार ने आज स्कूल बंद कर दिए हैं। बच्चों के भविष्य के साथ आप इसलिए खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि आपको सिर्फ इस पर राजनीति करनी है। दिल्ली के नागरिक के तौर पर पहली बार मुझे लग रहा है कि एक सरकार हमारी हत्या कर रही है। डॉक्टर बताते हैं कि दिल्ली के प्रदूषण में रहने वाले लोगों की जिंदगी आठ साल कम हो रही है। 8 साल का हर्जाना कौन देगा। सरकार पर इल्जाम क्यों नहीं लगना चाहिए।वीर सिंह धींगान कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि जब वह मुझसे मिले थे तो कहा था कि वीर सिंह धींगान से ज्यादा भ्रष्ट विधायक पूरे दिल्ली में नहीं है। आज केजरीवाल उनके करीब कैसे हो गए। केजरीवाल को यह बताना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा है कि वीर सिंह धींगान सीमापुरी विधानसभा से विधायक रहे हैं लेकिन अब विधानसभा में उनका प्रभाव काफी कम रह गया है।कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित कहते हैं, बिरसा मुंडा न केवल आदिवासी समुदाय के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक महान नेता थे। वह सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। अगर हम ऐसे महान नेताओं के नाम पर जगहों का नाम रखते हैं, तो यह स्वागत योग्य है। मेरी एकमात्र निराशा यह है कि हम नेताओं का नाम तो लेते हैं, लेकिन उनके विचारों का पूरी तरह से पालन नहीं करते हैं। उदाहरण के लिए, आम आदमी पार्टी आज भगत सिंह की बात करती है, लेकिन भगत सिंह के विचार और उनकी सरकार के काम करने के तरीके में और आज की कार्यप्रणाली में बहुत अंतर है।