सरकारी स्कूलो में विद्यार्थियो की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढायें प्रधानाचार्य- जिला विद्यालय निरीक्षक
गाजीपुर। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महुआबाग, गाजीपुर के सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा के नेतृत्व में एक बैठक हुई/ जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ने समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा किया गया। बैठक में निम्न बिंदुओ पर चर्चा की गयी।
1 विशेष नामांकन अभियान के समबन्ध में प्रगति पर चर्चा भ्रमण के संबंध में विवरण और नामांकन में क्या-क्या चुनौतियों का सामाना करना पड़ा रहा है।
2 विगत वर्ष में परियोजना कार्यालय के प्राप्त धनराशि एवं उसके संबंध में खर्च का विवरण मदवार पर चर्चा।
3 प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत हो रहे निर्माण एवं नवीन प्रस्ताव के संबंध में विद्यालयों की सहमति के संबंध में चर्चा।
4 वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा।
5 यू-डायस$पोर्टल पर स्कूल प्रोफाईल एवं अध्यापक प्रोफाईल एवं स्टूडेण्ट चर्चा
6 विद्यालयों में सुचारू पठन-पाठन की कार्ययोजना पर चर्चा
7 संचारी रोग
8 इको क्लब फार मिशन लाईफ पर चर्चा।
9 विभिन्न शैक्षणिक एप और आनलाइन प्लेटफार्म पर चर्चा-
खान अकादमी
ऽ स्वीफ्ट चैट बोट
ऽ स्कालर प्लेनेट
ऽ दिक्षा ऐप पर प्रशिक्षण
ऽ पंख एवं परख
ऽ किसी भी आनलाइन बैठक एवं प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत प्रतिभाग न करने के संबंध में ।
10 इन्स्पायर अवार्ड
विद्यालय ग्रेडिंग
बैठक में भास्कर मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर विशेष रूप से ध्यान आकृषित कराते हुए नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन दर बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया उक्त बैठक में अरबिन्द कुमार सह जिला विद्यालय निरीक्षक, दिनेश कुमार यादव प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर, रागिनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महुआबाग कुश कुमार राय जिला समन्वयक एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या/ प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापिका शशिकान्त यादव उपस्थित रहे है।