जिला ग्राम्य विकास संस्थान देसही देवरिया में विद्युत सखी का हुआ प्रशिक्षण।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं महानिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के निर्देशानुसार जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया में विद्युत सखी प्रशिक्षण का चौथा सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद देवरिया और कुशीनगर के उपायुक्त स्वतः रोजगार के प्रयासों से आयोजित किया गया।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया है कि जनपद देवरिया में अब तक चार सत्र आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें कुल 116 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं, कुशीनगर में आयोजित दो सत्रों में कुल 79 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षित विद्युत सखियां अब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर घर-घर विद्युत बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराएंगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में अरुण कुमार पांडेय (जिला प्रशिक्षण अधिकारी), आलोक पांडेय (उपायुक्त स्वतः रोजगार), ओंकार तिवारी, गौरव कुमार (जिला मिशन प्रबंधक), राम सागर प्रसाद (डीआरपी), राजेश यादव और कंचन लता त्रिपाठी (ब्लॉक मिशन प्रबंधक) ने अपनी भूमिका निभाई। प्रशिक्षण स्टाफ में राधामोहन कुशवाहा, वेदपाल, भावना मिश्रा, अनामिका, विकास और झामलाल का विशेष योगदान रहा।