आजमगढ़ में दावत को लेकर मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठी से पीटकर की हत्या
रिपोर्ट:रोशन लाल
(During the feast in Gujarpar village of Mubarakpur police station area of Azamgarh district, the elder brother attacked the younger brother with a stick and the younger brother was seriously injured. By the time people came to know and he was taken to the hospital, he died on the spot.)आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुजरपार गांव में दावत के दौरान हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर लाठी से हमला बोल दिया और मारपीट छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोगों को जानकारी होती और उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्व. महातम दुबे के पांच बेटे थे। सबसे छोटे बेटे पंचदेव दुबे की शादी नहीं हुई थी। वह अपने एक भाई इंद्रपाल के साथ रहता था। बीते मंगलवार की रात पंचदेव अपने बड़े भाई गिरीश दुबे व गांव के रहने वाले प्रवेश के साथ ट्यूबवेल पर दावत करने गए थे। रात में दावत के दौरान ही दोनों भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान ही बड़े भाई गिरीश दुबे ने छोटे पंचदेव पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में पंचदेव गंभीर रूप से घायल हो गया, लहूलुहान हाल में पंचदेव को मौके पर ही छोड़ कर बड़े भाई गिरीश व पार्टी में शामिल रहे प्रमोद यादव घर चले गए। रात भर घायल अवस्था में पड़े-पड़े पंचदेव की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह तक जब पंचदेव घर नहीं पहुंचे तो साथ रहने वाले भाई इंद्रपाल उसे खोजने निकले तो ट्यूबवेल के पास पंचदेव लहुलुहान हाल में मृत अवस्था में पड़ा मिला,सूचना पर मुबारकपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया।मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई इंद्रपाल के परिवार के साथ ही रहते थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटे थे(On information Mubarakpur police station also reached the spot and sent the dead body to the mortuary for postmortem. The deceased was not married. He lived with his brother Indrapal’s family. The incident has created chaos among the family members. The deceased was the youngest of five brothers)