आजमगढ़ में तीन बाइकों की टक्कर से दो युवक की मौत,तीन की हालत नाजुक
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र में तीन बाइकों की आपस में भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है, और तीन घायल हो गये हैं(Two people died on the spot and three were injured in a collision between three bikes in Ahraula police station area)पुलिस ने बताया कि अहरौला थानाक्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग पर स्थित चौरखाड़ गांव के पास कल रात यह दुर्घटना हुई,बरईपुर गांव निवासी दीपांकर 28 वर्ष और डब्लू अपनी बाइक से बाजार गए हुए थे, बाजार से लौट रहे थे कि चौराखड़ गांव के पास अचानक सामने से आ रही दो बाइक उनसे टकरा गई और सब वहीं गिर गए,जिसमें दीपांकर (28) और दूसरी बाइक पर सवार अहिरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी सुमंत राजभर (20)की मौके पर ही मौत हो गई,इस दुर्घटना में दीपांकर के साथ रहे डब्लू (27) सुमंत के साथ बरईपुर गांव निवासी विकास (24) और जितेंद्र (25) गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।