बांग्लादेशी घुसपैठियों भारत छोडो के खिलाफ आंदोलन करेगी हिंदू समाज पार्टी -गौरव गोस्वामी
Lucknow: Hindu Samaj Party Executive President Gaurav Goswami said through social media that his protest against Bangladeshi intrusion will be held on December 15. Gaurav Goswami wrote on the social media platform on Friday that his protest against Bangladeshi intrusion is There is a social campaign. This is not a political or election issue, rather it is a strong initiative to protect the cultural and social heritage of Uttar Pradesh. Expressing concern, Goswami said that our Hindu brothers and sisters in Bangladesh today are being attacked and harassed by hard-line jihadi fanatics. Kie ja rahe hai which I strongly condemn. It is a matter of serious concern if there is no security for the minority Hindu community's daughters in Bangladesh. Illegal Bangladeshi infiltrators should not get any kind of protection on this holy land of Lucknow, Uttar Pradesh. He said that from time to time in the future, he will conduct a campaign to scare the illegal intruders by protesting in Lucknow, which he will start from December 15 from the Hindu Samaj Party's head office to GPO Atal Chowk at 12 noon through a memorandum to National President Kiran Kamlesh Tiwari. The key to leadership is the key to announcement.
बांग्लादेशी घुसपैठियों भारत छोडो के खिलाफ आंदोलन करेगी हिंदू समाज पार्टी -गौरव गोस्वामी
रिपोर्ट : अजय उपाध्याय
लखनऊ : हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ उनका आंदोलन 15 दिसंबर को होगा।शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गौरव गोस्वामी ने लिखा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ उनका आंदोलन एक सामाजिक अभियान है। यह कोई राजनीतिक या चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर की रक्षा के लिए एक सशक्त पहल है ।गोस्वामी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की बांग्लादेश मे आज हमारे हिंदू भाई और बहनो पर कट्टर जिहादी कट्टरपंथीओ द्वारा हमले व उत्पीडन किए जा रहे है जिसका मैं तीव्र निषेध व्यक्त करता हू।
बांग्लादेश मे अगर अल्पसंख्यक हिंदू समाज की बहू-बेटियों की सुरक्षा नहीं हो पायी तो यह एक गंभीर चिंता का विषय है उत्तरप्रदेश लखनऊ के इस पावन भूमी पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा की भविष्य मे समय समय पर लखनऊ मे आंदोलन करके अवैध घुसपैंठियो को खदेडने के लिए मूहिम चलाएंगे जिसकी शुरुआत वह 15 दिसंबर से हिंदू समाज पार्टी के मुख्य कार्यालय से जीपीओ अटल चौक तक दोपहर 12 बजे से ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्षा किरण कमलेश तिवारी की नेतृत्व मे करने की घोषणा की है।