मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत अभिमुखीकरण सम्बन्धी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

देवरिया। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत घरेलू हिंसा व कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैगिंक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 पर अभिमुखीकरण सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन ए-2 मार्ट, देवरिया में किया गया, जिसमें वन स्टॉप सेंटर की प्रबन्धक नीतू भारती एवं काउंसलर मीनू जायसवाल द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके साथ होने वाले उत्पीड़न तथा उनके निवारण हेतु जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं/महिलाओं से बातचीत करते हुए उनके जीवन में आने वाले चुनौतियों एवं उनके समाधानों पर विचार विमर्श किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी एवं सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181,1098, 112, 1090, 1076, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की समस्त टीम मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button