अनिल कपूर ने कहा, 'सूबेदार' एक्शन फिल्म से कहीं बढ़कर

[ad_1]

मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। आज बॉलीवुड के फेमस स्‍टार अनिल कपूर अपना 68वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्‍म के निर्माताओं ने फिल्‍म का पहला लुक जारी किया है। अनिल कपूर ने कहा कि यह एक्शन फिल्म से कहीं बढ़कर है।

अनिल ने कहा, ” मेरे लिए सूबेदार खास है। यह सिर्फ एक एक्शन फि‍ल्म से कहीं बढ़कर है। यह हर हाल में परिवार संग खड़े रहने, सम्मान, जीवन के संघर्षों से सामना करने की बात कहती है।”

इसका पहला लुक दमदार सीन के साथ शुरू होता है। इसके साथ ही इसमें एक मनोरंजक सूबेदार थीम ट्रैक भी है। अनिल ने इसमें एक दमदार किरदार निभाया हैे।

उन्होंने कहा, “मेरे जन्मदिन पर सूबेदार अर्जुन मौर्य की यह पहली झलक दिखाना उन प्रशंसकों के लिए मेरा उपहार है जिन्होंने इतने सालों तक मेरा समर्थन किया है।”

सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित, इस एक्शन ड्रामा का निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और त्रिवेणी ने किया है।

अभिनेता ने कहा, “मैं इस फिल्म के लिए सुरेश से बेहतर निर्देशक की उम्मीद नहीं कर सकता था और इस कहानी को जीवंत करने के लिए विक्रम और टीम के साथ काम करना भी उतना ही खास है।”

‘सूबेदार’ में राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म, सूबेदार अर्जुन मौर्य की रोमांचक यात्रा पर आधारित है, जो जीवन में आई उथल-पुथल का सामना करता है। इसमें अनिल कपूर के साथ प्रतिभाशाली राधिका मदान हैं, जो इसमें उनकी बेटी की भूमिका निभा रही हैं।

ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोडक्शन की एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म की उत्तर प्रदेश में आउटडोर शूटिंग पूरी हुई है।

23 दिसंबर को अभिनेता ने अपने पिता सुरिंदर कपूर को उनकी 99वीं जयंती पर याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी सादगी, ईमानदारी और खुशमिजाजी ने न केवल उन्हें परिभाषित किया बल्कि उनके जीवन को भी अर्थ दिया है।

‘सूबेदार’ प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button