आजमगढ़:घर से निकला युवक वापस नहीं पहुंचा घर
The young man who came out of the house did not return home
आजमगढ़ :अहरौला थाना क्षेत्र के पारा सुक्खीपुर गांव निवासी एकलाख अहमद जिसकी उम्र करीब 52 वर्ष है वह बीते 14 जनवरी 2025 को सुबह करीब 8:00 बजे अपने परिजनों से प्रयागराज जाने की बात कह कर घर से बाहर निकलता है लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद वह घर वापस नहीं आता है और न ही प्रयागराज पहुंचता है जिसके बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ी और परिजन एकलाख को ढूंढने लगे । काफी खोज बीन करने के बाद भी परिजनों को उसका पता नहीं लगा। परिजनों ने अपना दुःख बया करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को उनकी सूचना मिलती है तो वह दिए गए इस नंबर पर हमे सूचना दे सकते है । संपर्क सूत्र 7068 8576 35 या 99 1850 1721 ।